#RoadAccident #Haryana #MeerutDelhiExpressway<br />Meerut-Delhi Expressway पर गुरुवार दोपहर Highway किनारे खड़े Truck में तेज रफ्तार Eco Van घुस गई। घटना में Women सहित 4 Peple Died हो गई। पुलिस ने बताया कि ईको वैन में सवार लोग Haryana के रहने वाले थे। वे लोग Haridwar से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर मसूरी थाना क्षेत्र में गांव कुशलिया के पास ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार ईको इस ट्रक में पीछे से घुस गई। मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।<br />